हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
शब्दाडंबर
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
शब्दाडंबर का हिंदी अर्थ
- बड़े-बड़े शब्दों का ऐसा प्रयोग जिसमें भाव की बहुत ही न्यूनता हो, केवल शब्दों की सहायता से खड़ा किया जाने वाला आडंबर, साधारण सी बात कहने के लिए भारी-भरकम शब्दों का निरर्थक प्रयोग, क्लिष्ट शब्दों का प्रयोग, शब्दजाल
- (साहित्य) कोई ऐसी आडंबरपूर्ण उक्ति जिसमें कोई विशेष चमत्कार न हो, भावहीन उक्ति, सौंदर्यरहित उक्ति, जैसे—केवल अनुप्रास के विचार से कहना-का बलमा बलमा बलमा बलमा बलमा बलमा बलमा है
- साधारण सी बात कहने के लिए बड़े-बड़े शब्दों और जटिल वाक्यों का प्रयोग