हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
शाल
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
शाल का हिंदी अर्थ
- एक प्रकार का प्रसिद्ध वृक्ष , सखुआ , साखू , सालू
- इंच तक चौड़े होते हैं । डालियों के अंत में फूलों के गुच्छे लगते हैं , पुष्पदल लंबे और हलके पीले रंग के आते हैं; और किंचित् अंडाकार तथा अनीदार होते हैं , फल गोल और आध इंच लंबा होता है , वसंत में यह फूलता है और वर्षा के प्रापंभ में इसके फल पक जाते हैं , इसकी लकड़ी मकान आदि बनाने में अधिकता से काम में आती है , इससे एक प्रकार का लाल रंग निवलता है , इसके बीजो का तेल निकालकर जलाने के काम में लाया जाता है , दुर्भिक्ष में फलों का आटा खाने के काम में आता है , यह दो प्रकार का होता है-एक बड़ा शाल और दूसरा पीतशाल या विजयसार , वैद्यक के अनुसार यह चरपरा, कड़वा, रूखा, स्निग्ध, गरम, कसैला, कांतिजनक तथा कफ, पित्त, घाव, पसीना, कृमिरोग, योनिरोग, प्रमेह, कुष्ठ, विस्फोटक आदि रोगों को दूर करनेवाला है , इसके पत्ते और गोंद प्रायः ओषधि के काम में आते हैं
- एक प्रकार की मछली