हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
सन्नहन
- शब्दभेद : संज्ञा
सन्नहन का हिंदी अर्थ
- १. एक साथ अच्छी तरह बाँधना । नढ़ना । पिरोना । २. तैयार होना । तत्पर होना । सन्नद्ध होना । ३. रस्सी । जेंवर । ४. युद्धोपकरण लड़ाई के हथियार आदि से युक्त होना । ५. उद्योग या प्रयत्न करना । ६. कसान । कसाव या खिंचाव । ७. तैयारी [को॰] ।