Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

समुच्चय

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

समुच्चय का हिंदी अर्थ

  • बहुत सी चीजों का एक में मिलना, समाहार, मिलन
  • समूह, राशि, ढेर
  • साहित्य में एक प्रकार का अलंकार जिसके दो भेद माने गए हैं, एक तो वह जहाँ आश्चर्य, हर्ष, विषाद आदि बहुत से भावों के एक साथ उदित होने का वर्णन हो, जैसे,—हे हरि तुम बिनु राधिका सेज परी अकुलाति, तरफराति, तमकति, तचति, सुसकति, सुखी जाति, दूसरा वह जहाँ किसी एक ही कार्य के लिये बहुत से कारणों का वर्णन हो, जैसे,—गंगा गीता गायत्री गनपति गरुड़ गोपाल, प्रातःकाल जे नर भजैं ते न परैं भव- जाल

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'समुच्चय' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।