हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
सजा'
सजा' का हिंदी अर्थ
- प्रास, अनुप्रास, अंत्यानुप्रास, तुक, तुकान्त; किसी इबारत के दो वाक्यों के अंतिम शब्द का एक-जैसा होना। इसके तीन प्रकार हैं--अगर उनका वज़न बराबर है और सानुप्रास है तो वह सजा ‘मुतवाज़ी होगा, जैसे-गुल और मुल या बहार और मज़ार; अगर वह सानुप्रास हैं, मगर वज़न बराबर नहीं है तो ‘मुतर्रफ़ होगा, जैसे माल और मनाल या बार और बहार; अगर तज़न में बराबर हैं मगर सानुप्रास नहीं है तो वह मजा मुतवाजिन होगा, जैसे—हाल और बात, या नज़र और सबक़; कोई वाक्य या पद इस तरह कहना कि उसमें किसी का नाम बड़ी सुंदरता के साथ आ जाय।।