Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

साहस

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

साहस का हिंदी अर्थ

  • वह मानसिक गुण या शक्ति जिसके द्वारा मनुष्य यर्थष्ट बल के अभाव में भी कोई भारी काम कर बैठता है या दृढ़तापूर्वक विपत्तियों या कठिनाइयों आदि का सामना करता है , हिम्मत , हियाव , जैसे, — वह साहस करके डाकुओ पर टूट पड़ा , क्रि॰ प्र॰— करना , — दिखलाना , — होना
  • जबरदस्ती दूसरे का धन लेना , लूटना
  • कोई बुरा काम , दुष्ट कर्म

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'साहस' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।