हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
रोज़ी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
रोज़ी का हिंदी अर्थ
- प्रतिदिन का भोजन, ख़ुराक, रोज का खाना , नित्य का भोजन , क्रि॰ प्र॰—देना , —मिलना , यौ॰—रोजी रोजगार
- वह जिसके सहारे किसी को भोजन वस्त्र प्राप्त हो , काम धंधा जिससे गुजर हो , जीवननिर्वाह का अवलंब , जीविका , रोज- गार , जैसे,—किसी की रोजी लेना अच्छी बात नहीं
- एक प्रकार का पुराना कर या महसुल जिसके अनुसार व्यापारियों के चौपायों को एक एक दिन राज्य का काम करना पड़ता था