हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
रिआयत
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
रिआयत का हिंदी अर्थ
- वह अनुग्रहपूर्ण व्यवहार जो साधारण नियमों का ध्यान छोड़कर किया जाय, कोमल और दयापूर्ण व्यवहार, नरमी, जैसे,—गरीबों के साथ रिआयत होनी चाहिए
- न्यूनता, कमी, छूट, जैसे,—दाम में कुछ रिआयत कीजिए, (ख) अब बीमारी में कुछ रिआयत है
- खयाल, ध्यान, विचार, जैसे,—इस दवा में बुखार की भी रिआयत रखी है, क्रि॰ प्र॰—करना, —रखना, —होना