हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
रौँदना
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
रौँदना का हिंदी अर्थ
- १. पौरों से कुचलना । मर्दित करना । पददलित करना । जैसे,— (क) मिट्टी रौंदना । (क) तुमने सारे पौधों को रौंद डाला । उ॰—मट्टी कहै कुम्हार सों तू क्या रौंदे मोहिं । एक दिन ऐसा होयगा मैं रौदैंगी तोहि ।—कबीर (शब्द॰) । २. बरबाद करना । नष्ट भ्रष्ट करना । तहस नहस करना ।