हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
क़लम
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
क़लम का हिंदी अर्थ
- सरकड़े की कटी हुई छोटी छड़ या लोहे की जीभ लगी हुई लकड़ी का टुकड़ा जिसे स्याही में डुबाकर कागज पर लिखते हैं , लेखनी
- किसी पेड़ की टहनी जो दूसरी जगह बैठने या दूसरी पेड़ में पैबंद लगाने के लिये काटी जाय , क्रि॰ प्र॰—करना , —कराना , —काटना , —लगाना
- वह पौधा जो कलम लगाकर तैयार किया गया हो