हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पूरा
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : विशेषण, पुल्लिंग
पूरा का हिंदी अर्थ
- जो ख़ाली न हो, भरा, परिपूर्ण
- जिसका अंश या विभाग न किया गया हो अथवा जिसके टुकड़े या विभाग न हुए हों, समूचा, सोलह आना, समग्र, समस्त, सकल, सारा, कुल, यथेष्ट
- जिसमें कोई कमी या कसर न रह गई हो, पूर्ण, कामिल, जैसे— पूरा मर्द, पूरा अधिकार, पूरा दबाव आदि