हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पुरमजाक
- शब्दभेद : विशेषण
पुरमजाक का हिंदी अर्थ
- दिल्लगी से भरा हुआ । व्यंग्यपूर्ण । उ॰—वे जहाँ एक और करुण चित्रों के आकलन में सिद्धहस्त हैं वहाँ पुरमजाक, फबती भरे, गुदगुदा देनेवाले फिसाने लिखने में भी ।—शुक्ल॰ अभि॰ ग्रं॰ (सा॰) पृ॰ ९२ ।