हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
प्रतीकार
- शब्दभेद : सकर्मक, संज्ञा
प्रतीकार का हिंदी अर्थ
- १. वह काम जो किसी के किए हुए अपकार का बदला चुकाने अथवा उसे निष्फल करने के लिये किया जाय । प्रतिकार । बदला । उ॰— अगर जयनाथ होते तो उन्हें कुछ न कुछ प्रतीकार अवश्य करना पड़ता ।—रति॰, पृ॰ १३ । २. चिकित्सा । इलाज । दे॰ 'प्रतिकार' ।