Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

प्रायोज्य

प्रायोज्य का हिंदी अर्थ

  • मिताक्षर आदि धर्माशास्त्रों के अनुसार वह वस्तु जिसका काम किसी को नित्य पड़ता हो । जैसे, पढ़नेवाले को पुस्तकादि का, कृषक को हल बैल आदि का, योद्धा को अस्त्र शस्त्र का इत्यादि ।विशेष— ऐसी वस्तुएँ शास्त्रों में विभाजनीय नहीं मानी गई है; विभाग के समय वे उसी को मिलती है जिसके प्रयोजन की हों अथवा जो उन्हें व्यवह���र में लाता रहा हो या जिसकी उनसे जीविका चलती ही ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'प्रायोज्य' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।