हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
फटका
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
फटका का हिंदी अर्थ
- धुनिए की धुनकी जिससे वह रूई आदि घुनता है
- वह लकड़ी जो फले हुए पेड़ों में इसलिये बाँधी जाती है कि रस्सी के हिलने से वह उठकर गिरे और फट फट का शब्द हो जिससे फल खानेवाली चिड़ियाँ उड़ जायँ अथवा पेड़ के पास न आएँ
- कोरी तुकबंदी , रस और गुण से हीन कविता , क्रि॰ प्र॰—जोड़ना