हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
परिणाम
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
परिणाम का हिंदी अर्थ
- एक रूप या अवस्था को छोड़कर दूसरे रूप या अवस्था को प्राप्त होना, बदलने का भाव या कार्य, बदलना, रूपांतर प्राप्ति
- प्राकृतिक नियमानुसार वस्तुओं का रूपांतरित या अवस्थांतरित होना, स्वाभाविक रीति से रूपपरिवर्तन या अवस्थांतरप्राप्ति, मूल प्रकृति का उलटा, विकृति, विकारप्राप्ति (सांख्य)
- प्रथम या प्रकृत रूप या अवस्था से च्युत होने के उपरांत प्राप्त हुआ दूसरा रूप या अवस्था, किसी वस्तु का कार्यरूप या कार्यावस्था, विकृति, विकार, रूपांतर, अवस्थांतर जैसे— दूघ का परिणाम दही, लकड़ी का राख आदि