Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

परचना

परचना का हिंदी अर्थ

  • किसी से इतना अधिक परिचित होना या हिल-मिल जाना कि उससे व्यवहार करने में कोई संकोच या खटका न रहे। जैसे-यह कुत्ता अभी घर के लोगों से परचा नहीं है। मुहा०-मन परचना मन का इस प्रकार किसी ओर प्रवृत्त होना कि उसे दुःख, शोक आदि का ध्यान न आये।
  • जो बात एक या अनेक बार अपने अनुकूल हो चुकी हो; जिसमें कोई बाधा या रोक-टोक न हुई हो, उसकी ओर फिर किसी आशा से उन्मुख या प्रवृत्त होना। जैसे-दो-तीन बार इस भिखमंगे को यहाँ से रोटी मिल चुकी है; अतः यह यहां आने के लिए परच गया संयो॰ क्रि०-जाना। अि० १. सुलगना (आग का)। २. = जलाना (दीपक आदि का)।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'परचना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।