हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पर-भाग
पर-भाग का हिंदी अर्थ
- दूसरी ओर का भाग या हिस्सा।
- [ष० परभाग्योपजीवी (विन्) ४०३ त०] कपड़ों की कढ़ाई, छपाई में वह नीचेवाली पहली तह जिसके ऊपर रंग के सूतों से अथवा रंग से आकृतियाँ बनाकर सौंदर्य लाया जाता है।