हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पपड़ी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
पपड़ी का हिंदी अर्थ
- किसी वस्तु की ऊपरी परत जो तरी या चिकनाई के अभाव के कारण कड़ी और सिकुड़कर जगह-जगह से चिटक गई हो और नीचे की सरस और स्निग्ध तह से अलग मालूम होती हो, ऊपर की सूखी और सिकुड़ी हुई परत
- घाव के ऊपर मवाद के सूख जाने से बना हुआ आवरण या परत, खुरंड
- बेसन और शक्कर से बनी एक प्रकार की मिठाई, सोहन पपड़ी या अन्य कोई मिठाई जिसकी तह जमाई गई हो