हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
नोक-झोंक
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
नोक-झोंक का हिंदी अर्थ
- बनाव सिंगार, ठाट-बाट, सजावट
- तपाक । तेज । आतंक । दर्प । जैसे, —कल तो वे बड़ी नोक झोंक से बातें करते थे । उ॰— शरद घटान की छटान सी सुगंगधार धारयो है जटान काम कीन्हों नोक झोंक के ।—रघुराज (शब्द॰) ।
- चुभनेवाली बात । व्यंग्य । ताना । आवाजा । जैसे,—उनकी नोंक झोंक अब नहीं सुनी जाती