हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
नोक
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
नोक का हिंदी अर्थ
- उस ओर का सिरा जिस ओर कोई वस्तु बराबर पतली पड़ती गई हो , सुक्ष्म अग्रभाग , शंकु के आकार की वस्तु का महीन या पतला छोर , अनी , जैसे, सूई की नोक, काँटे की नोक, भाले की नोक, खूँटे की नोक, जूते की नोक
- किसी वस्तु के निकले हुए भाग का पतला सिरा , किसी ओर को बढ़ा हुआ पतला अग्रभाग , जैसे,—जमीन की एक नोक पानी के भीतर तक गई है
- कोण बनानेवाली दो रेखाओं का संगम स्थान या बिंदु , निकला हुआ कोना , जैसे, दीवार की नोक