Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

निर्घृण

  • शब्दभेद : विशेषण

निर्घृण का हिंदी अर्थ

  • १. जिसे घृणा न हो । जिसे गंदी और बुरी वस्तुओं से घिन न लगे । २. जिसे बुरे कामों से घृणा या लज्जा न हो । ३. बिना घृणावाले मनुष्यों का । अति नीच । अयोग्य । निकम्मा । निंदित । उ॰—ज्यों त्यों करके अपने निर्धृण जीवन को बिताने का मनसूबा मैंने ठान लिया ।— सरस्वती (शब्द॰) । ४. निर्दय । बेरहम । दयाहीन । उ॰—रावण क्यों न तज्यो तब ही इन । सीय हरी जबहीं वह निर्घृण ।—केशव (शब्द॰) ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'निर्घृण' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए