हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
निबटना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
निबटना का हिंदी अर्थ
- निवृत्त होना, छुट्टी पाना, फुरसत पाना, फारिग होना, खाली होना, जैसे, सब कामों से निबटना
- समाप्त होना, पुरा होना, किए जाने को बाकी न रहना, भुगतना, जैसे, काम निवटना
- निर्णित होना, तै होना, अनिश्चित दशा में न रहा जाना, जैसे, झगड़ा निबटना