Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

नकशा

नकशा का हिंदी अर्थ

  • रेखाओं आदि के द्वारा किसी वस्तु की अंकित की हुई वह आकृति या प्रतिकृति जो उस वस्तु के स्वरूप का सामान्य परिचय कराती हो। क्रि० प्र०-उतारना।-खींचना। बनाना। मुहा०-(किसी चीज या बात का) नकशा खींचना ऐसा यथातथ्य और सविस्तार वर्णन करना कि सारा रूप या स्थिति स्पष्ट हो जाय।
  • किसी आकृति, वस्त आदि का परिचय या बोध करानेवाले चिन्द्र रेखाएँ आदि जो उसके उतार-चढ़ाव, स्वरूप आदि का ज्ञान कराती हों। आकृति या ढाँचा। रूप-रेखा। जैसे-तोड़-फोड़ और नई बस्तियों से तो सारे शहर का नकशाही बदल गया है। पद-नाक-नकशा-किसी व्यक्ति के चेहरे की गठन। जैसे-भले ही उनका रूप साँवला हो, पर नाक-नकशा बहुत अच्छा है, अर्थात् रूप देखने में सुन्दर है।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'नकशा' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।