हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
नजर-सानी
नजर-सानी का हिंदी अर्थ
- कोई किया हुआ काम इस दृष्टि से दोबारा देख जाना कि उसमें कहीं कोई त्रुटि या भूल तो नहीं रह गई है।
- विधिक क्षेत्र में किसी मुकदमे का उसी अदालत में होने वाला पुनर्विचार। (रिवीजन) नजरहाया-वि॰ [हिं० नजर + हाया (प्रत्य॰)] १. जिसकी कुदृष्टि से दुष्परिणाम होता हो। २. जिसे किसी की बुरी नजर लग गई हो। जो नजर के प्रभाव से पीड़ित हुआ हो।