हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
नांगा
- शब्दभेद : संज्ञा, विशेषण
नांगा का हिंदी अर्थ
- जिसमें या जिस पर कोई आच्छादन या आलंकारिक वस्तु जैसे गहने, जूते, टोपी आदि न हो
- शैव संप्रदाय के वे साधु जो वस्त्र धारण नहीं करते
- किसी नित्य किए जानेवाले काम के छूट या रह जाने की क्रिया