हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
नाक
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
नाक का हिंदी अर्थ
- मुखमंडल की मांस- पोशियों और अस्थियों के उभार से बना हुआ लन के रूप का वह अवयव जिसके दोनों छेद मुखविवर और फुस्फुस से मिले रहते हैं और जिससे घ्राण का अनुभव और श्वास प्रश्वास का व्यापार होता है , सूँघने और साँस लेने की इंद्रिय , नासा , नासिका
- कपाल के कोशों आदि का मल जो नाक से निकलता है , रेंट , नेटा , क्रि॰ प्र॰—आना , —बहना , यौ॰—नाक सिनकना = जोर से हवा निकालकर नाक का मल बाहर फेंकना
- चरखे में लगी हुई एक चिपटी लंकड़ी जो अगले खूँटे के आगे निकले हुए बेलन के सिरे पर लगी रहती है और जिसे पकड़कर चरखा घुमाते हैं