हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
मूंगफली
मूंगफली का हिंदी अर्थ
- जमीन पर चारों ओर फैलनेवाला एक प्रकार का क्षुप जिसको खेती उसके फलों के लिए प्रायः सारे भारत में की जाती है। इसकी जड़ में मिट्टी के अन्दर फल लगते हैं, जिसके दाने या बीज रूप-रंग और स्वाद में बादाम से बहुत-कुछ मिलते जुलते होते हैं।
- इस क्षुप का फल। चिनिया बादाम। विलायती मूंग। (संस्कृत में इसे भू-चरणक और भू-शिबिका कहते हैं।)