हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
मसौदा
मसौदा का हिंदी अर्थ
- लेख, लेख्य आदि का वह आरम्भिक रूप जिसमें आगे चलकर कुछ काट-छांट या परिवर्तन किया जाने को हो या किया जा सकता हो। पांडुलिपि। मसविदा।
- किसी काम या बात के संबंध में पहले से सोचा जानेवाला उपाय या युक्ति। क्रि० प्र०-निकालना। मुहा०-मसौदा गांठना या बाँधना = अच्छी तरह सोचकर तरकीब या युक्ति निकालना और योजना बनाना।