हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
लाग
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
लाग का हिंदी अर्थ
- संपर्क , संबंध , लगाव , ताल्लुक , जैसे,—(क) इन दोनों में कहीं से कोई लाग तो नहीं मालूम होती , (ख) यह डंडा अधर में बेलाग खड़ा है
- लगे हुए होने का भाव; लगाव; प्रेम , प्रीति , मुहब्बत, मानसिक दृष्टि से होनेवाली किसी प्रकार की लगावट, जैसे-अनुराग, प्रेम, लगन आदि
- लगावट , लगन , मन की तत्परता