हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
किवाड़ी
- शब्दभेद : संज्ञा
किवाड़ी का हिंदी अर्थ
- 'किवाड़' । उ॰— दिन बड़ी कठिनाई के साथ बीसने लगे, भूख बुरी होती है, जब कोई व्योंत न रहा, तो घर की कड़ी औरकिवाड़ी तक बेंच दी गई पर ऐसे कितने दिन चल सकता है ।— ठेठ॰, पृ॰, ४३ ।