हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
खिरनी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
खिरनी का हिंदी अर्थ
- एक प्रकार का ऊँचा और छतनार सदाबहार पेड जिसके हीर की लकडो लाल रंग की चिकनी, कडी और बहुत मजबूत होती है और कोल्हू बनाने तथा इमारत के काम आती है, यह बडी सरलता से खरादी भी जा सकती है
- इस वृक्ष का फल जो निमकोड़ी के आकार का, दूधिया और बहुत मीठा हौता है और गरमी के दिनों में पकता है
- एक प्रकार का चावल