हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
खड़ाऊँ
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
खड़ाऊँ का हिंदी अर्थ
- पैर में पहनने के लिये तलुए के आकार की, काठ की पटरी, इसमें आग की ओर एक खूँटी लगी होती है, जिसे पहनने के समय पैर के अँगूठे ओर उसके पास की उँगली में अटका लेते हैं, पादुका
- काठ की पादुका
- काठ की बनी खूटीदार खुली पादुका (वृ० हि० को०/330)