हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
कथरी
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
कथरी का हिंदी अर्थ
- वह बिछावन या ओढ़ना जो पुराने चिथड़ों को जोड़ जोड़कर सीने से बनता है, गुदड़ी
- फटी हुई बिछाने की (कई कपड़ों को एकत्र सीकर बनाई) वस्तु; पके कटहल का छिलका जिसका भीतरी भाग ग़रीब लोग खाते हैं
- चिथरा , गुदड़ी , बिछावन, कन्था