Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

कांटा

कांटा का हिंदी अर्थ

  • कुछ विशिष्ट प्रकार के पेड़-पौधों की डालियों, तनों, पत्तों आदि पर उगने वाला वह कड़ा, नुकीला और लंबा अंश जो अधिकतर सीधा और कभी-कभी कुछ टेढ़ा या मुड़ा हुआ भी होता है और जिसमें मुख्यतः काठ वाला तत्त्व प्रधान होता है: कंटक। जैसे—गुलाब, नागफनी, बबूल, बेर या बेल का काँटा या काँटे। विशेष—शरीर के किसी अंग में काँटा चुभ जाने पर उसमें तब तक जलन और पीड़ा होती है जब तक वह निकल नहीं जाता। मुहा०—(मार्ग, हृदय आदि में का) काँटा निकलना = कष्ट देने वाली अड़न या बाधा (अथवा विरोधी या शत्रु) का अलग या दूर होना या किसी प्रकार नष्ट हो जाना। काँटा-सा (या काँटे-सा) खटकना = उसी प्रकार कष्टदायक होना जिस प्रकार शरीर में गड़ा या चुभा हुआ काँटा होता है। जैसे—(क) उनका उस दिन का वह व्यवहार आज तक मुझे काँटे-सा खटक रहा है। (ख) यह दुष्ट लड़का सब की आँखों में काँटे-सा खटकता है। (किसी वस्तु का) सूखकर काँटा होना बहुत कड़ा और नुकीला होकर ऐसा होना कि गड़ने लगे अथवा ठीक तरह से काम न दे सके। (किसी व्यक्ति का) सूखकर काँटा होना = चिंता, दुर्बलता, रोग आदि के कारण सूखकर बहुत दुबला-पतला हो जाना। (किसी के लिए या रास्ते में) काँटे बिछाना या बोना = किसी के कार्य या मार्ग में अनेक प्रकार की बाधाएँ या विघ्न खड़े करना अर्थात् बहुत अधिक शत्रुता का व्यवहार करना। उदा०—जो तोकों काँटा बवै, ताहि बोउ तू फूल।—कबीर। विशेष—इस मुहावरे का प्रयोग दूसरों के अतिरिक्त स्वयं अपने लिए भी होता है। जैसे—हमने आप ही अपने रास्ते में काँटे बिछाए (या बोए) हैं। काँटों पर लोटना = प्रायः ईर्ष्या, द्वेष, संताप आदि के प्रसंगों में ऐसी मानसिक कष्ट-पूर्ण स्थिति में रहना या होना कि मानो बैठने, रहने या सोने की जगह पर बहुत-से काँटे बिछे हों, अर्थात् बहुत अधिक मानसिक कष्ट भोगना। जैसे—मै तो यहाँ काँटों पर लोटती हूँ और सौत वहाँ फूलों से तुलती है। काँटों में घसीटना = (क) दूसरे के पक्ष में किसी को बहुत अधिक मानसिक या शारीरिक कष्ट पहुँचाना (ख) स्वयं अपने पक्ष में विशेष आदर, प्रशंसा, सम्मान आदि होने पर अपनी नम्रता जतलाते हुए यह सूचित करना कि आप मुझे बहुत अधिक लज्जित कर रहे हैं। जैसे—आप तो मेरी इतनी बड़ाई करके मुझे काँटों में घसीटते हैं। पद-काँटे पर की ओस बहुत ही थोड़े समय तक टिकने या ठहरने वाला (अर्थात् क्षणभंगुर) वैभव, सुख या सुभीता। रास्ते का काँटा = किसी काम या बात में कष्टदायक रूप में सामने आने वाली बाधा या व्यक्ति। जैसे—उस चुगलख़ोर के यहाँ से चले जाने से तुम्हारे रास्ते का काँटा निकल गया।
  • उक्त के आधार पर जीभ अथवा शरीर के किसी और अंग पर निकलने वाला छोटा नुकीला अंकुर जो प्रायः फुँसी की तरह कष्टदायक होता और चभता है। जैसे—प्यास, रोग आदि के कारण गले या जीभ में काँटे पड़ना (अर्थात् इन अंगों का सूखकर कड़ा और खुरदुरा हो जाना)। विशेष—प्रायः पशु-पक्षियों के गले में या जीभ पर रोग के रूप में इस प्रकार के काँटे निकल आते हैं, और यदि उपचार या चिकित्सा करके वे निकाले या नष्ट न किए जाएँ तो उनके कारण पशु-पक्षी मर भी जाते हैं। मुहा०—(पशु या पक्षी को) काँटा लगना = उक्त प्रकार का रोग होना।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'कांटा' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।