हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
काँच
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
काँच का हिंदी अर्थ
- धोती का वह छोर जिसे दोनों जाँघों के बिच से ले जाकर पीछे खोंसते हैं , लाँग
- गुदेंद्रिय के भीतर का भाग , गुदाचक्र , गुदावर्त
- अकार्बनिक पदार्थों से बना हुआ वह पारदर्शक अथवा अपारदर्शक पदार्थ जिससे शीशी बोतल आदि बनती हैं; वे ठोस पदार्थ जो द्रव अवस्था से ठंडे होकर ठोस अवस्था में आने पर क्रिस्टलीय संरचना नहीं प्राप्त करते; एक प्रकार का मिश्र धातु; शीशा; (ग्लास), एक मिश्र पदार्थ जो बालू और रेह या खारी मिट्टी को आग में गलाने से बनती है और पारदर्शक होती है, आईना; दर्पण