हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
काग़ज़
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
काग़ज़ का हिंदी अर्थ
- सन, रूई, पटुए, बाँस, लकड़ी आदि को पीसकर या सड़ाकर बनाया हुआ पत्र जिसपर अक्षर लिखे या छापे जाते हैं
- लिखा हुआ कागज , लेख , प्रामामिक लेख , प्रमाणपत्र , दस्तावेज , जैसे, —जबतक कोई कागज न लाओगे, तुम्हारा दावा ठीक नहींमाना जाएगा , क्रि॰ प्र॰—लिखना , —लिखवाला
- संवादपत्र , समाचारपत्र , खबर का कागज , अखबार , जैसे—आजकल हम कोई कागज नहीं देखते