Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

काग

  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

काग का हिंदी अर्थ

  • कौआ , वायस
  • बलूत की जाति का एक बड़ा पेड़ , विशेष—यह स्पेन, पुर्तगाल तथा अफ्रिका के उत्तरी भागों में होता है , यह ३०—४० फुट तक ऊँचा होता है , इसकी छाल दो इंच तक मोटी और बहुत हलकी तथा लचीली (अर्थात् दाब पड़ने से दब जानेवाली) होती है , बोतल, शीशी आदि की डाट इसी छाल की बनती है
  • बोतल या शीशी की डाट जो काग नामक पेड़ की छाल से बनती है

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'काग' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।