हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
जो
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : सर्वनाम
जो का हिंदी अर्थ
- एक संबंधवाचक सर्वनाम जिसके द्वारा कही हुई संज्ञा या सर्वनाम के वर्णन में कुछ और वर्णन की योजना की जाती है , जैसे,—(क) जो घोड़ा आपने भेजा था वह मर गया , (ख) जो लोग कल यहाँ आए थे, वे गए
- यदि , अगर
- यद्यपि , अगरचे , (क्व॰)