हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
झपकी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
झपकी का हिंदी अर्थ
- हलकी नींद, थोड़ी निद्रा, उँघाई, ऊँघ, जैसे,—जरा झपकी ले लें तो चलें, क्रि॰ प्र॰—आना, —लगना, —लेना
- आँख झपकने की क्रिया
- वह कपड़ा जिससे अनाज ओसाने या बरसाने में हवा देते हैं, बँवरा