हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
झंकार
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
झंकार का हिंदी अर्थ
- झंझनाहट का शब्द जो किसी धातुखंड से निकलता है, धातु की किसी चीज़ पर चोट करने से उससे उत्पन्न होने वाली झनझनाहट, झन-झन शब्द, झनकार, जैसे—झाँझ की झंकार
- आभूषणों (नूपुरों आदि) के बजने की मधुर ध्वनि, झंकृति, जैसे— पाजेब की झंकार
- झींगुर आदि छोटे-छोटे कीट-पतंगों के बोलने का शब्द जो प्रायः झन-झन होता है, झनकार, जैसे, झिल्लियों की झंकार