हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
जलना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
जलना का हिंदी अर्थ
- किसी पदार्थ का अग्नि के संयोग से अंगारे या लपट के रूप में हो जाना , दग्ध होना , भस्म होना , बलना , जैसे, लकड़ी जलना, मशाल जलना, घर जलना, दीपक जलना
- किसी पदार्थ का बहुत गरमी या आँच के कारण भाफ या कोयले आदि के रूप में हो जाना , जैसे, तवे पर रौटी जलना, कड़ाही में घी जलना, धूप में घास या पौधे का जलना
- आँच लगने के कारण किसी अंग का पीड़ित और विकृत होना झुलसना , जैसे, हाथ जलना