Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

जबान

जबान का हिंदी अर्थ

  • मुंह के अन्दर का वह लचीला लंबोतरा चिपटा अंग, जिसके द्वारा चीजों का स्वाद लिया जाता है, मुंह में डाली हई चीजें गले के नीचे उतारी जाती हैं तथा ध्वनियों का उच्चा रण किया जाता है। जीभ। मुहावरे (क) स्वाद संबंधी (कोई चीज) जबान पर रखना = किसी चखना। थोड़ी मात्रा में कोई चीज खाना। जबान बिग ड़ना = (क) बीमारी आदि के कारण मुंह का स्वाद खराब होना। (ख) अच्छी-अच्छी; विशेषतः चटपटी चीजें खाने का चस्का लगना। मुहावरे (ख) उच्चारण संबंधी; (किसी की) जबान खींचना या खींच लेना = कोई अनुचित या विरुद्ध बात कहनेवाले को कठोर दंड देना। (किसी की) जबान खलना = (क) वहत समय तक चप रहने पर किसी का कुछ कहना आरंभ करना। (ख) अनुचित या उदंडतापूर्ण बातें कहने का अभ्यास पड़ना या होना। (किसी को) जबान घिस जाना या घिसना कोई बात कहते कहते हार जाना। जबान चलना हर समय कुछ न कुछ कहते या बोलते रहना। जबान चलाना = (क) जल्दी-जल्दी बातें कहना। (ख) अनुचित बात कहना। जबान चलाने की रोटी खाना केवल लोगों की खुशामद करके जीविका चलाना। (बच्चे की) जबान टूटना-छोटे बच्चे को जवान का ऐसी स्थिति में आना कि वह कठिन शब्दों या संयुक्त वर्णों का उच्चारण कर सके। जबान डालना = किसी से किसी प्रकार की प्रार्थना या याचना करना। (किसी की) जबान थामना या पकड़ना कहते हुए को कोई बात कहने से रोकना। (कोई बात) ' जबान पर आना भूली हुई कोई बात अथवा अवसर के अनुकूल कोई बात याद आना। जबान पर चढ़ना कंठस्थ होना। जबान पर रखना = सदा स्मरण रखना। जैसे-यह गाली तो उनकी जबान पर रखी रहती है। जबान पर लाना = चर्चा या बात कहना। जबान पर होना स्मरण रहना। याद होना। (किसी की) जबान बंद करना = किसी प्रकार किसी को कुछ कहने से रोकना। जबान बंद होना = कुछ न कहने को विशेषतः उत्तर न देने को विवश होना। जबान बंदी करना = किसी की कही हुई बात को उसी के शब्दों में लिख लेना। जबान बिगड़ना = मुंह से अपशब्द निकलने का अभ्यास होना। जबान में लगाम न होना = अशिष्टता या धृष्टतापूर्वक अनुचित या कठोर बातें कहने का अभ्यास होना। जबान रोकना = (क) कुछ कहते-कहते रुक जाना। (ख) किसी को कुछ कहने से रोकना। जबान संभालना मुँह से अनुचित या अशिष्ट शब्द न निकलने देना। जबान हिलाना बहुत दबते हुए कुछ कहना।
  • किसी को दिया हुआ वचन। मुहा०-जबान देना = कोई काम करने का किसी को वचन देना। जबान बदलना कही हुई बात या दिये हुए वचन से पीछे हट जाना। मुकर जाना। जबान हारना = वचन देना।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'जबान' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।