हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
हठ
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
हठ का हिंदी अर्थ
- किसी बात के लिये अड़ना , किसी बात पर जम जाना कि ऐसा हो हो , टेक , जिद , दुराग्रह , जैसे,—(क) नाक कटी, पक हठ न हटी , (ख) तुम तो हर बात के लिये हठ करने लगते हो , (ग) बच्चों का हठ ही तो है
- दृढ़ प्रतिज्ञा , अटल संकल्प , दृढ़तापूर्वक किसी बात का ग्रहण
- बलात्कार , जबरदस्ती