हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
हारना
हारना का हिंदी अर्थ
- युद्ध, खेल, प्रतिद्वंद्विता आदि में प्रतिपक्षी के सामने विफल. या पराजित होना। ' जीत ' का विपर्याय। जैसे मुकदमे या लड़ाई में हारना।
- प्रयत्न में विफल होना। मुहा०-हारकर कोई उपाय या मार्ग न रह जाने की दशा में। असमर्थ या विवश होकर। जैसे-जब और कुछ न हो सका तो हारकर फिर मेरे पास आये। हारे वरजेलाचार या विवश होने की दशा में। हारकर।