हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
गुल्ला
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
गुल्ला का हिंदी अर्थ
- ईख का कटा हूआ छोटा टुकड़ा, गँडेरी, गाँड़ा
- रुई ओटने की चरखी के बीच में लगा हुआ लोहे का छड़
- रस्सी में बँधी हुई वह छोटी लकड़ी जो पानी सींचने की लोटी (लुटिया) में पड़ी रहती है और जिसके अँटकाव के कारण भरी हुई लोटी रस्सी के साथ खिंच आती है