Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

गढ़ना

  • शब्दभेद : सकर्मक क्रिया

गढ़ना का हिंदी अर्थ

  • प्रस्तुत करना, उपस्थित करना
  • किसी सामग्री की काट छाँट या ठोंक ठाँककर कोई काम की वस्तु बनाना , सुघाटित करना , रचना , जैसे, = (क) सोनार दूकान पर गहने गढ़ता है , (ख) गढ़े कुम्हार, भरे संसार
  • ठोंक ठाँककर सुडौल करना , तोड़कर या छील छालकर दुरुस्त करना , जैसे—इसमें गढ़ गढ़कर ईटें लगाई जायँगी

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'गढ़ना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।