हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
गढ़ना
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
गढ़ना का हिंदी अर्थ
- प्रस्तुत करना, उपस्थित करना
- किसी सामग्री की काट छाँट या ठोंक ठाँककर कोई काम की वस्तु बनाना , सुघाटित करना , रचना , जैसे, = (क) सोनार दूकान पर गहने गढ़ता है , (ख) गढ़े कुम्हार, भरे संसार
- ठोंक ठाँककर सुडौल करना , तोड़कर या छील छालकर दुरुस्त करना , जैसे—इसमें गढ़ गढ़कर ईटें लगाई जायँगी