हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
डूम
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
डूम का हिंदी अर्थ
- 'ड़ोम', — सुंदर यहु मन डूम है, माँगत करै न संक, दीन भयौ जाचत फिरै, राजा होइ कि रंक, — सुंदर ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰
- शिल्पकार, हरिजन, अनुसूचित जाति के लोग, इसका प्रयोग पहले हरिजनों के लिए किया जाता था, अब इसका प्रयोग निषिद्ध और दण्डनीय अपराध है, हिमालय पर्वतीय भू-भाग में ऐतिहासिक तथ्य के रूप में ही यह शब्द केवल जीवित हैं दर्जी, हरवाहा, लोहार, तेली, बादी आदि अवर्णो के
- डुबकी, निमज्जन