हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
ढिबरी
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
ढिबरी का हिंदी अर्थ
- टीन, शीशे, या पकी मिट्टी की डिबिया या कुप्पी जिसके मुँह पर बत्ती लगाकर मिट्टी का तेल जलाते हैं, मिट्टी का तेल जलाने की गुच्छोदार ड़िबिया
- बरतन के साँचे के पल्ले के तीन भागों में से सबसे नीचे का भाग, साँचे की पेंदी का भाग
- किसी कसे जानेवाले पेच के सिरे पर लगा हुआ लोहे का चौड़ा टुकड़ा जिसमे पेच बाहर नहीं निकलता