हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
ढेंकली
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
ढेंकली का हिंदी अर्थ
- ढेंकुली नामक सिंचाई के साधन में का वह पात्र जिससे कुएँ आदि से पानी निकाला जाता है, सिंचाई के लिये कूएँ से पानी निकालने का एक यंत्र
- एक प्रकार की सिलाई जो जोड़ की लकीर के समानांतर नहीं होती आड़ी होती है , आड़े ड़ेभ की सिलाई , क्रि॰ प्र॰— मारना
- धान कूटने का लकड़ी का यंत्र जिसका आकार खींचने की ढेंकली ही से मिलता जुलता पर बहुत छोटा और जमीन से लगा हुआ होता है , धनकुट्टी , ढेंकी